Advertisement
04 May 2017

स्वच्छता सर्वे में इंदौर देश में नंबर वन, भोपाल दूसरे नंबर पर

google

जानकारी के मुताबिक, इंदौर स्वरच्छ भारत की रेस में नंबर वन बन गया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल है। तीसरे नंबर पर विशाखापतनम है। नंबर चार पर गुजरात का सूरत शहर है।

पिछली बार टॉप पर रहने वाला मैसूर शहर इस बार पांचवें नंबर पर खिसक गया। छठे नंबर पर तमिलनाडु का तिरुची पिल्लई, सातवें नंबर पर दिल्ली एनडीएमसी पर है। नवी मुंबई आठवां, आंध्र प्रदेश का तिरुपति नौवें और दसवें नंबर पर गुजरात का वडोदरा है।

 

Advertisement

 

2014 -2016 के स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत के टॉप-10 शहर: 

क्र.सं

शहर

434 शहरों/कस्बों में 2017 की  रैंकिंग

72 मिलियन से अधिक जनसंख्या वाले शहरों की 2016 की         रैंकिंग

476 शहरों/कस्बों में 2014 की  रैंकिंग

1

इंदौर

1

25

149

2

भोपाल

2

21

105

3

विशाखापत्तनम

3

5

205

4

सूरत

4

6

63

5

मैसूर

5

1

1

6

तिरुची पिल्लई

6

3

2

7

एनडीएमसी

7

4

15

8

नवी मुंबई

8

12

3

9

तिरुपति

9

सर्वेक्षण नहीं किया गया

137

10

वडोदरा

10

13

214

 

देशभर में कराए गए सर्वे में शामिल 83 प्रतिशत से अधिक लोगों का माना है कि स्वच्छ भारत अभियान चलाए जाने के बाद से उनका क्षेत्र गत वर्ष की तुलना में अधिक साफ हुआ है। 404 शहरों और कस्बों के 75 प्रतिशत आवासीय क्षेत्र में अधिक स्वच्छता देखी गई। इसके साथ ही 185 शहरों में रेलवे स्टेशन के आसपास का पूरा इलाका स्वच्छ बताया गया है।

गौरतलब है कि गत वर्ष कराए गए सर्वेक्षण के तहत केंद्र सरकार ने 434 शहरों को शामिल किया था। राजधानी को भी सर्वेक्षण का हिस्सा बनाया गया था। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले एक साल के भीतर देश में सबसे बड़ा स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया, जिसमें कुल 18 लाख नागरिकों ने हिस्सा लिया है। यह सर्वेक्षण देश के शहरों व कस्बों की सफाई को लेकर किया गया है। इससे लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: स्वच्छ भारत, रैंकिंग, इंदौर, नंबर वन, भोपाल, दूसरे नंबर, Cleasn India, ranking, Indore, number 1, bhopal, number 2nd
OUTLOOK 04 May, 2017
Advertisement