Advertisement
22 April 2021

कोरोना पॉजिटिव हुआ दूल्हा, परिजन भी संक्रमित, शादी टलवाने के लिए प्रशासन ने उठाया ये कदम

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में बीकानेर जिले के बम्बलू गांव में शिव मंदिर के पास रहने वाले एक युवक ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट होने के बाद जिला प्रशासन की समझाइश को मानते हुए अपना विवाह स्थगित कर दिया।

शंकर लाल कूकणा नाम के इस युवक की शादी 21 अप्रैल को थी, लेकिन पिछले दिनों वह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट हुआ। उसके साथ ही उसके दो भाई और एक बहिन भी पॉजिटिव हुई। सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस, प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारी बम्बलू पहुंचे।

अधिकारियों ने विवाह समारोह स्थगित करने की समझाइश की। साथ ही नियमों के अनुसार ऐसा नहीं करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने समझाया कि वह एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते निर्णय ले, जिससे उसके और परिवार के लोगों में संक्रमण बढ़ने का खतरा नहीं रहे।

उपखण्ड अधिकारी मीनू वर्मा ने बताया कि इस समझाइश को मानते हुए शंकर ने बुधवार के मुहूर्त को निरस्त करते हुए नए सावे के अनुसार विवाह करने का निर्णय लिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना पॉजिटिव दुल्हा, राजस्थान में कोरोना, कोरोना काम में शादी, कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट, कोरोना में विवाह स्थगित, Corona Positive Dulha, Corona in Rajasthan, Marriage in Corona work, Corona Positive Report, Marriage in Corona postponed
OUTLOOK 22 April, 2021
Advertisement