Advertisement
17 May 2018

हिसार में युवक ने मुख्यमंत्री खट्टर पर स्याही फेंकी

file photo

हरियाणा के हिसार में गुरुवार को एक युवक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर स्याही फेंक दी। इसकी वजह से सार्वजनिक कार्यक्रम में हंगामा मच गया। इस घटना से उनकी सुरक्षा को लेकर भी सवाल पैदा हो गए। एक युवक ने नारेबाजी शुरू कर दी और इसके बाद खट्टर के साथ के सुरक्षाकर्मी के साथ उसकी हाथापाई हुई। बाद में उसे स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया। 


ज्यादातर स्याही सुरक्षाकर्मी पर गिरी लेकिन कुछ स्याही खट्टर के चेहरे और बालों पर गिरी। खट्टर को अपनी जेब से रूमाल निकालकर चेहरा पोंछते देखा गया।  यह घटना प्रदेश सरकार के एक रोडशो के पहले हुई। खट्टर ने बाद में कार्यक्रम में भाग लिया और राज्य के वित्त मंत्री अभिमन्यु के साथ एक खुली जीप में सवार हुए। 

हिरासत में लिए जाने के पहले युवक ने नारेबाजी की और दावा किया कि वह इंडियन नेशनल लोकदल का कार्यकर्ता है।  हिसार रेंज के महानिरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि युवक को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Haryana, Chief Minister, Manohar, Lal, Khattar, Ink
OUTLOOK 17 May, 2018
Advertisement