केजरीवाल व उनके साढ़ू के खिलाफ जांच के आदेश
पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने जांच शुरू करते हुए साफ किया है कि अभी कोई एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। शिकायत सही पाए जाने पर मुकदमा दर्ज होगा। पुलिस अधिकारी के मुताबिक वकील किसलय पांडेय ने गैर सरकारी संगठन रोड एंटी करप्शन आर्गेनाइजेशन की ओर से पुलिस में शिकायत दी थी। आरोप लगाया गया है कि केजरीवाल, बंसल (कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक) और पीडब्ल्यूडी के तत्कालीन एग्जिक्यूटिव इंजीनियर पीके कथूरिया ने वित्तीय अनियमितता की है। उनका कहना है कि दोनों ने फंड के लिए पीडब्ल्यूडी में फर्जी बिल जमा किया जबकि निर्माण सामग्री खरीदी नहीं गई थी। इस तरह से सरकारी 10 करोड़ रुपये का बंटाधार हुआ। आरोप है कि बंसल ने इस कार्य के लिए केजरीवाल के संबंध का फायदा उठाते हुए अधिकारियों को प्रभावित किया। यह भी आरोप है कि बंसल के नाम पर कई कागजी फर्म दर्ज हैं और उनका कई पीडब्ल्यूडी के वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में तीस हजारी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।