21 June 2016
योग के बहाने भाजपा नेताओं ने मतदाताओं को लुभाया
गौरतलब है कि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा से टिकट पाने की उम्मीद लगाए नेताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में योग दिवस पर मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। यहां तक कि कार्यकर्ताओं के बीच अपने नाम की टी-शर्ट भी बांटी। गाजीपुर, बनारस, बलिया, मिर्जापुर, भदोही आदि जिलों में योग दिवस को लेकर लोगों में खासा उत्साह नजर आया। सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा भाजपा नेताओं ने भी इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।
बनारस में जहां मुस्लिम महिलाओं ने योग किया वहीं भाजपा नेताओं ने भी अपनी सुविधा के हिसाब से योग दिवस का आयोजन करवाया। कई जगहों पर भाजपा नेताओं ने बाकायदा योग दिवस पर बड़ी-बड़ी होर्डिंग्स भी लगवाई और जनता को बधाई दी।