Advertisement
14 July 2015

मुलायम से लोहा लेने वाले आईपीएस अमिताभ सस्‍पेंड

लखनऊ। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को राज्य सरकार ने सोमवार रात निलंबित कर दिया है। इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक रैंक के अधिकारी ठाकुर ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से संपर्क कर अपने खिलाफ दायर बलात्कार के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। गौरतलब है कि अमिताभ ने मुलायम द्वारा धमकी दिए जाने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है।

यूपी सरकार की ओर से जारी विग्यप्ति में कहा गया कि राज्य सरकार ने ठाकुर को दायित्व निर्वहन में कोताही, अनुशासनहीनता, सरकार विरोधी रूख अपनाने और उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना के प्रथम दृष्टया आरोपों को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन की अवधि में ठाकुर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबद्ध रहेंगे और डीजीपी की मंजूरी के बिना राज्य मुख्यालय से बाहर नहीं जाएंगेे।

निलंबन के आदेश को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह इसे अदालत में चुनौती देंगे। उन्‍होंने फेसबुक पर पोस्‍ट किया है, शुक्र है कि सरकार को एक अफसर के रूप में मेरी सारी खराबियां मालूम हो गयी. क्या हुआ कि ऐसा टेप लीक के बाद हुआ? इससे पहले उन्होंने सोमवार को दिल्ली आकर केन्द्रीय गृह मंत्राालय में अतिरिक्त सचिव अनंत कुमार सिंह से मुलाकात की। उन्होंने खुद और अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के लिए केन्द्रीय बलों की सुरक्षा मांगी है। 

Advertisement

 

नेताजी मुख्यमंत्री को डांट सकते हैं, तो अधिकारी को क्यों नहीं: अखिलेश यादव

सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा राज्य के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को डांटने में यूपी के मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव को कोई बुराई नजर नहीं आती। अखिलेश ने कहा, जब नेताजी मुख्यमंत्री को डांट सकते हैं, तो अधिकारी को डांटने में कोई गलती नहीं है। अखिलेश यादव के इस बयान से प्रतीत होता है कि मुलायम सिंह यादव ने वाकई अमिताभ ठाकुर को फोन किया था। गौरतलब है कि अमिताभ ठाकुर ने फोन पर मुलायम सिंह से मिली कथित धमकी को रिकॉर्ड कर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शुरुआत में इस टेप में मुलायम सिंह की आवाज होने पर सवाल उठाए गए थे और पुलिस ने भी टेप की जांच कराने की बात कही थी लेकिन अब जिस तरह से मुख्‍यमंत्री अ‍खिलेश यादव अपने पिता की अधिकारियों को डांट-फटकार पर जायज ठहराने की कोशिश कर रहे हैं, उससे अभिताभ ठाकुर की शिकायत में सच्‍चाई नजर आती है। 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: यूपी, सपा अध्‍यक्ष, मुलायम सिंह यादव, आईपीएस, अ‍मिताभ ठाकुर, निलंबन
OUTLOOK 14 July, 2015
Advertisement