शादी के बंधन में बंधे ईशान और सूर्य, बनी केरल की पहली ट्रांससेक्सुअल जोड़ी
केरल के तिरुवनंतपुरम में आज ईशान और सूर्य आज शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी करने के बाद ईशान के शान और सूर्य केरल के पहले ट्रांससेक्सुअल जोड़े बन गए हैं।
एएनआई के मुताबिक, ईशान और सूर्य ने गुरुवार की सुबह तिरुवनंतपुरम में अपने परिवार के आशीर्वाद से शादी कर ली है।
ईशान के शान और सूर्य, दोनों तिरुवनंतपुरम के निवासी हैं। सूर्य एक टीवी स्टेज कलाकार और ट्रांसजेंडर कल्याण बोर्ड की एक राज्य समिति सदस्य है, जबकि ईशान एक व्यवसायी है।
ईशान ने अप्रैल में प्रसिद्ध ट्रांस एक्टिविस्ट और टीवी एंकर सूर्य के साथ अपनी शादी की घोषणा की थी। इनके शादी समारोह में करीब 500 लोग शामिल हुए थे, जिनमें एलजीबीटीक्यूआई समुदाय के कई लोग और उनके विभिन्न क्षेत्रों के मित्र भी शामिल हुए थे।
Ishaan K Shaan and Surya become the first transsexual couple of #Kerala, after getting married at a ceremony in Thiruvananthapuram pic.twitter.com/7tiCXj4Fw1
— ANI (@ANI) May 10, 2018