24 May 2017
यूपी के नौकरशाहों पर आयकर विभाग का छापा
google
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की टीमों ने लखनऊ, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, बागपत, मैनपुरी और दिल्ली के अधिकारियों के कम से कम 15 परिसर में सुबह छापेमारी की। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है उनमें आईएएस अधिकारी और निदेशक (स्वास्थ्य) हृदय शंकर तिवारी, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी में एडीशनल सीईओ वीके शर्मा और उनकी पत्नी और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ममता शर्मा, और विशेष सचिव (जेल) ) एसके सिंह शामिल हैं।
गौरतलब है कि ममता शर्मा मेरठ में आरटीओ हैं। ममता शर्मा का मेरठ वाला घर बंद मिछला तो टीम को वापस लौटना पड़ा। उनके मैनपुरी आवास पर भी छापा मारा गया।
आई-टी के अधिकारियों ने कहा कि विभाग उनके खिलाफ कर चोरी के आरोपों की जांच कर रहा है। पिछले महीने भी विभाग ने कुछ अन्य यूपी नौकरशाहों के खिलाफ इसी तरह की छापे की थी।