25 December 2015
गुलाम नबी आजाद के सुरक्षाकर्मी को दुर्घटनावश लगी गोली
आधिकारिक सूत्राें ने बताया कि कांस्टेबल जाकिर हुसैन अपनी सेमी आॅटोमेटिक बंदूक की स्लिंग कस रहा था कि बंदूक नीचे गिर गई और उससे गोली चल गयी। गोली हुसैन के पैर में जा लगी। राज्यसभा में विपक्ष के नेता आजाद को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी के कमांडो और जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष सेवा गार्ड (एसएसजी) गुलाम नबी आजाद और नई दिल्ली के साउथ एवेन्यू स्थित उनके घर की सुरक्षा करते हैं।
घायल आईटीबीपी कांस्टेबल को सफदरजंग अस्पताल के ट्राॅमा सेंटर ले जाया गया है।