उत्तराखंड के देहरादून जिले के रायपुर शनिवार तड़के बादल फटने की घटना से अफरा-तफरी मच गई है। जिले के सरखेत गांव में आज तड़के 2:45 बजे स्थानीय लोगों ने बादल फटने की सूचना दी। सूचना पाकर राज्य आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने बताया, " गांव में फंसे सभी लोगों को बचा लिया गया, जबकि कुछ ने पास के एक रिसॉर्ट में शरण ली है।"
इस बीच, भारी बारिश के कारण आज सुबह जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा कस्बे में माता वैष्णो देवी मंदिर क्षेत्र के पास अचानक बाढ़ आ गई। भारी बारिश और अचानक आई बाढ़ को देखते हुए माता वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की आवाजाही कुछ देर के लिए रोक दी गई है।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा, "भारी बारिश के मद्देनजर कटरा से वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले तीर्थयात्रियों को ऊपर की ओर जाने को रोक दिया गया है। नीचे आने वाले तीर्थयात्रियों को प्राथमिकता दी जा रही है। पुलिस और सीआरपीएफ को पहले ही तैनात कर दिया गया है। पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।"
जानकारी के अनुसार, देहरादून में कल से ही मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से हजारों लोगों पर असर पड़ा है। बताया जा रहा है कि कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। अचानक रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी दिगंबर भरत गिरि ने बताया कि मंदिर में पानी बड़ी तेजी से घुसा। हम प्रार्थना करते हैं कि कोई जान-माल का नुकसान न हो। नदी पर एक पुल था जो पूरी तरह से नष्ट हो गया है।
बता दें कि उत्तराखंड के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।