Advertisement
26 November 2015

जामिया दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी को न्‍यौता

गूगल

इस संबंध में विश्वविद्यालय के प्रवक्ता मुकेश रंजन ने बताया, हम अपने विश्वविद्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेजबानी करने को लेकर आशान्वित हैं। हमने उन्हें अपने वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि बनने के लिए इसी महीने के शुरुआत में न्यौता भेजा था लेकिन हमें अबतक प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई संदेश नहीं मिला है। पिछले वर्ष राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि थे। जामिया मिलिया इस्लामिया की स्थापना 1920 में हुई थी और उसे 1988 में केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला।

 

यह न्यौता अहम है क्योंकि अबतक इस विश्वविद्यालय का दौरा नहीं करने वाले मोदी ने 2008 के सितंबर में हुए बटला हाउस मुठभेड़ को लेकर जामिया विश्वविद्यालय की आलोचना की थी। मोदी ने गुजरात की एक जनसभा में कहा था, दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया नामक एक विश्वविद्यालय है। उसने सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वह इस हरकत में शामिल आतंकवादियों के कानूनी खर्चे उठाएगा। जाओ डूब मरो। यह जामिया मिलिया सरकारी धन से चलाया जा रहा है और यह आतंकवादियों को जेल से बाहर निकलवाने के लिए वकीलों पर धन खर्च करने का दुस्साहस कर रहा है। वोटबैंक की यह राजनीति कब बंद होगी।

Advertisement

 

मोदी का बयान जामिया के तत्कालीन कुलपति मुशीरूल हसन के इस कथन के बाद आया था कि विश्वविद्यालय अपने उन दो विद्यार्थियों को कानूनी सहायता देगा जिन्हें आतंकवादी गतिविधियों में संदिग्ध रूप से संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार किया गया था।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिल्ली, देश, जामिया मिलिया इस्लामिया, दीक्षांत समारोह, प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, मुख्य अतिथि, विश्वविद्यालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, मुकेश रंजन, Delhi, Country, Jamia Millia, Islamia, Convocation, Prime Minister, Narendra Modi, Chief Guest, University, PMO, Mukesh Ranj
OUTLOOK 26 November, 2015
Advertisement