Advertisement
15 November 2021

जम्मू कश्मीरः श्रीनगर के हैदरपुरा मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के हैदरपुरा में सुरक्षाबलों को सोमवार को बड़ी कामयाबी मिली है। मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।  इससे पहले गुरुवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था।

अब तक इस साल 130 से ज्यादा आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। घाटी में 38 विदेशियों सहित 150-200 आतंकी अभी भी सक्रिय हैं। हाल ही में खुफिया एजेंसियों ने घाटी में आतंकी वारदात में शामिल पाकिस्तानी आतंकियों की लिस्ट तैयार की है। कुल 38 आतंकियों की जो लिस्ट तैयार की गई है। उसमें 27 लश्कर के आतंकी हैं और बाकी 11 जैश ए मोहम्मद से जुड़े हैं. सुरक्षाबल अब चुन- चुनकर इनके सफाए में लगे हैं।

हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात में तेजी देखी गई है। आठ नवंबर को आतंकियों ने एक सेल्समैन की हत्या कर दी थी। सात नवंबर को आतंकियों ने एक कॉन्सटेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अक्टूबर में आतंकियों ने 13 नागरिकों की हत्या कर दी थी, इसमें बिजनेसमैन, मजदूर और शिक्षक शामिल हैं। अक्टूबर में ही 12 जवान आतंकी हमले में शहीद हो गए थ जबकि सुरक्षाबलों ने 20 आतंकियों को मार गिराया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu, Kashmir, terrorists, Srinagar, Hyderpura, encounter, श्रीनगर, मुठभेड
OUTLOOK 15 November, 2021
Advertisement