Advertisement
15 May 2025

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद घाटी में सेना अलर्ट पर है और हर हरकत पर नजर रखी जा रही है। इस बीच कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के संबंध में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित त्राल के नादिर गांव में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। देर रात घेराबंदी और तलाशी के बाद दक्षिण कश्मीर के त्राल के नादिर गांव में आतंकियों और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सूत्रों का कहना है कि सेना के जाल में अब 2 से 3 आतंकी फंस गए हैं। ऑपरेशन अभी जारी है।

Advertisement

भारतीय सेना के अनुसार, शोकल केलर के सामान्य क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट से विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना ने ऑपरेशन केलर शुरू किया। आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu and Kashmir, Army's search operation, Pulwama, encounter with terrorists
OUTLOOK 15 May, 2025
Advertisement