08 September 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की छठी सूची, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए 6 उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 6 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। जिसमें बीजेपी ने कठुआ विधानसभा सीट से डॉक्टर भरत भूषण को चुनावी मैदान में उतारा है। साथ ही अगर हम मुस्लिम उम्मीदवारों की बात करें तो करनाह से इदरीस करनाही, हंदवाडा से गुलाम मोहम्मद मीर, सोनावारी से अब्दुल रशीद खान, बांदीपोरा से नसीर अहम लोन, गुरेज से फकीर मोहम्मद खान को टिकट दिया है।
BJP releases its sixth list of 6 candidates for the upcoming Jammu and Kashmir Assembly elections.
RS Pathania to contest from Udhampur East, Naseer Ahmad Lone to contest from Bandipora. pic.twitter.com/cVdP2EH3fv
— ANI (@ANI) September 8, 2024
Advertisement