Advertisement
14 April 2022

जम्मू कश्मीरः शोपियां के बडीगाम में मुठभेड़; लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जैनापोरा इलाके के बडीगाम में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया है। सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। इससे पहले दो आतंक‍वाद‍ियों के मारे जाने की खबर सामने आई थी। इसी मुठभेड़ से जुडे़ एक अन्य हादसे में सेना के दो जवान शहीद हो गये, दो अन्य जवानों के घायल होने की खबर है।

आईजीपी कश्मीर के मुताबिक, शोपियां मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि शोपियां के ज़ैनापोरा इलाके के बडीगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने उन पर गोलीबारी कर दी. बलों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे मुठभेड़ शुरू हुई।

अधिकारियों के मुताबिक,44 आरआर चौगाम कैंप से सैनिकों को लेकर एक सूमो बुडिगाम में मुठभेड़ स्थल की ओर जा रही थी कि चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया जिसमें चार जवान घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय दो ने दम तोड़ दिया जबकि बाकी दो को भर्ती कराया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 14 April, 2022
Advertisement