18 April 2022
जम्मू-कश्मीरः पुलवामा के काकापोरा में आतंकी हमला, एक रेलवे पुलिस अफसर की मौत
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में एक आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में एक रेलवे पुलिस अफसर की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। आतंकी हमला करने के उपरांत वहां से भागने में कामयाब हो गए। सुरक्षाबलों और स्थानीय पुलिस ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया है। यह आतंकी हमला केंद्रीय रेलवे पुलिस बल की चेकपोस्ट पर हुआ है।
बता दें कि पिछले दिनों में पुलवामा और बारामुला जिला आतंकियों की गतिविधि का मुख्य केंद्र बना हुआ है. बीते दिनों जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में सेना के एक जवान की गोली लगने से शहीद हो गया था।