Advertisement
04 April 2022

जम्मू कश्मीरः शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित दुकानदार को गोली मारी, 24 घंटे में 4 बाहरी मजदूरों को भी निशाना बनाया

ANI

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने एक कश्मीरी पंडित दुकानदार पर फायरिंग कर दी जिसमें वह घायल हो गया। उसे श्रीनगर के एक सैन्य अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत स्थिर बताई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकाबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

शोपियां के छोटिगम गांव के बाल कृष्णन के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति के हाथ और पैर में चोटें आईं। पेशे से मेडिकल स्टोर संचालक बाल कृष्णन ने कश्मीर से पंडितों के विस्थापन के दौरान भी घाटी नहीं छोड़ी थी। वह पिछले 30 साल से कश्मीर में रह रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीरी पंडित दुकानदार पर हमले की सूचना मिलने पर सेना और पुलिस के जवान गांव पहुंचे।

घाटी में पिछले 24 घंटों के दौरान आतंकवादियों ने 7 लोगों को गोली मारी है। पुलवामा में 4 गैरस्थानीय मजदूर, श्रीनगर में 2 सीआरपीएफ जवान और अब शोपियां में एक कश्मीरी पंडित घायल हुए हैं। जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने कहा है कि एक बार फिर डर का माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है ताकि कश्मीरी पंडित घाटी में वापस न आ सकें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 04 April, 2022
Advertisement