Advertisement
29 May 2021

जम्मू कश्मीर: अनंतनाग के बिजबेरा में आतंकियों ने बरसाई गोलियां, दो नागरिकों की मौत

FILE PHOTO

कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेरा में में आतंकियों ने देर शाम को दो नागरिकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इसमे एक नागरिक की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरे की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हुई है। कि हमले के बाद हमलावरों को पड़कने के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। आतंकियों का कोई सुराग नहीं लगा है। आपरेशन में अतिरिक्त टीमों को लगा दिया गया है।

युवक शाहजवाज अहमद बट अपने साथी संजीद अहमद परे निवासी जबलीपोरा के साथ घर की तरफ जा रहा था। रास्ते में आतंकियों ने दोनों पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए। हमले के बाद लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।

हमले के बाद पुलिस तथा सेना के अधिकारियों ने मौके पर आकर जांच की। जांच के दौरान पाया गया कि आतंकी किसी वाहन पर सवार होकर आए थे। मृतकों में एक की आयु 20 वर्ष थी।

Advertisement

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को जानाकारी दी की उन्होंने जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम के फ्रिसल इलाके में आतंकवादियों के होने की गुप्त सूचना मिलने के बाद इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद आतंकी को गिरफ्तार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि तलाशी के दौरान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के सक्रिय आतंकवादी जाकिर भट को गिरफ्तार किया गया। जांच में पता चला कि जाकिर भट मूल रूप से कुलगाम जिले का निवासी है और पिछले आठ साल से शोपियां में रह रहा है।  उसके पास से हथियार और कारतूस आदि मिले हैं। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। इस बीच सोपोर पुलिस जिले के उस्मानाबाद-वारपुरा में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी। दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक गोलीबारी के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गये, पास के बागों में तलाशी अभियान जारी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu, Kashmir, Terrorists, bullets, Bijbera, Anantnag, civilians
OUTLOOK 29 May, 2021
Advertisement