Advertisement
28 October 2020

जम्मू-कश्मीर: बड़गाम जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बड़गाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार रात आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने के बाद राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने बड़गाम के मौचवा में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इस दौरान छिपे हुये आंतकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलाबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और फिर मुठभेड़ शुरू हो गयी।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक सुरक्षा बलों का अभियान जारी था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जम्मू-कश्मीर, बड़गाम जिला, सुरक्षाबलों, मुठभेड़, दो आंतकी ढेर, Jammu and Kashmir, Two terrorists, killed, encounter, with security forces, in Budgam district
OUTLOOK 28 October, 2020
Advertisement