Advertisement
25 December 2021

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में दो आतंकी ढेर, मौके से हथियार बरामद, इलाके में तलाशी अभियान जारी

ट्विटर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरू  हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। मौके से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों आतंकी संगठन जैश से जुड़े हुए हैं। सुरक्षाबलों को शोपियां के चौगाम इलाके में दहशतगर्दों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। कश्मीर पुलिस ने बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। फिलहाल नामों की अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है।

इससे पहले पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने तड़के इलाके की घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही पुलिस की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की तरफ गई। छिपे हुए आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने दोनों को मार गिराया।

Advertisement

शुक्रवार को ही सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच अनंतनाग स्थित अरवानी इलाके में मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया था। दक्षिण कश्मीर के अरवानी में दोनों आतंकी रिहायशी इलाकों में दो इलाकों में घुस गए, इसके बाद सुरक्षाबलों ने दोनों को घेर लिया था।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu and Kashmir, Two terrorists, killed, Shopian, arms recovered, search operation continues
OUTLOOK 25 December, 2021
Advertisement