Advertisement
28 June 2021

जम्मू: एयरफोर्स स्टेशन पर हमले के बाद अब मिलिट्री बेस पर दिखे 2 ड्रोन, सुरक्षाबलों ने की फायरिंग

FILE PHOTO

आतंकियों ने एक बार फिर से ड्रोन के जरिए सैन्य ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश की है। जम्मू में एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन हमला करने के बाद आतंकियों ने अब मिलिट्री स्टेशन पर भी हमला करने की कोशिश की। जानकारी के मुताबिक, जम्मू के कालूचक मिलिट्री स्टेशन पर तड़के 3 बजे एक ड्रोन देखा गया था हालांकि, सेना अलर्ट पर थी और ड्रोन दिखते ही सेना ने उस पर फायरिंग कर दी। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार तड़के जम्मू के बाहरी इलाके में ब्रिगेड मुख्यालय पर एक संदिग्ध ड्रोन मंडराते हुए देखकर सेना के जवानों ने ड्रोन को नीचे लाने के लिए फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन गायब हो गया। फिलहाल सेना सर्च ऑपरेशन चलाकर ड्रोन की तलाश कर रही है।

सूत्रों ने कहा कि सैन्य स्टेशन के बाहर के पूरे इलाके की तुरंत घेराबंदी कर दी गई और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल अभी तक जमीन पर कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।

Advertisement

एक दिन पहले एयरबेस पर हुए थे दो धमाके

जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर रविवार देर रात दो धमाके हुए थे। वायुसेना के मुताबिक, दोनों ही धमाकों की इंटेसिटी बहुत कम थी और पहला धमाका छत पर हुआ, इसलिए छत को नुकसान पहुंचा था, जबकि दूसरा धमाका खुली जगह पर हुआ था। धमाके में दो जवानों को भी मामूली चोटें आई थीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu, Army sentry, opens fire, noticing, suspected drone, brigade headquarters, जम्मू, एयरफोर्स स्टेशन, हमला, अब मिलिट्री बेस, दिखा ड्रोन, सुरक्षाबलों, फायरिंग
OUTLOOK 28 June, 2021
Advertisement