Advertisement
30 March 2019

जम्मू में सीआरपीएफ के काफिले के पास विस्फोट

ANI

जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामबन जिले के बनिहाल में एक असैन्य कार में लगे गैस सिलेंडर में आग लगने से हुए विस्फोट के कारण सीआरपीएफ के वाहन को हल्का नुकसान पहुंचा।

यह घटना सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले के जवाहर सुरंग के निकट हुई। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस विस्फोट से 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले की बुरी यादें ताजा हो गयीं जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे।

प्राथमिक जांच के अनुसार यह विस्फोट तेतहर गांव के निकट बनिहाल शहर से सात किलोमीटर दूर जम्मू क्षेत्र में हुआ। हुंडई सैंट्रो मॉडल वाले वाहन के दो गैस सिलिंडरों में से एक में आग लगने के बाद यह घटना हुई। बनिहाल के उप-संभागीय पुलिस अधिकारी सजाद सरवर ने बताया कि वाहन श्रीनगर से जम्मू की ओर जा रहा था। वाहन इस घटना में बुरी तरह जल चुका है।

Advertisement

सरवर ने बताया कि घटना के समय वहां से गुजर रहे सीआरपीएफ के एक वाहन के पीछले हिस्से को हल्का नुकसान पहुंचा लेकिन सभी जवान सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया, ‘‘ अन्य गैस सिलेंडर वाहन के निकट पड़ा था और कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं बरामद हुआ है।’’

आतंकी साजिश की बिंदु से इंकार नहीं

हालांकि उन्होंने आतंकी साजिश की बिंदु से इंकार नहीं किया है। अधिकारी ने बताया कि इस निजी कार के चालक का अभी पता नहीं चल पाया है। ऐसा माना जा रहा है कि वह आग लगने के बाद वहां से फरार हो गया।

अभी कुछ नहीं कहा जा सकता: राज्यपाल

जम्मू में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ यह स्थापित नहीं हो पाया है कि यह एक आतंकी हमला था या नहीं। यह भी नहीं पता है कि वाहन में आग कैसे लगी। विस्फोटक बरामद नहीं हुए हैं लेकिन इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।’’

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी मदद के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया, ‘‘ चालक की पहचान स्थापित करने की कोशिश की जा रही है ताकि उससे पूछताछ हो सके।’’

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की पोस्ट पर ग्रेनेड अटैक, 1 जवान घायल

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक ब्रांच के बाहर सीआरपीएफ की पोस्ट पर हमला किया है। पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की पोस्ट पर हुए हमले में एक जवान घायल हुआ है, जिसके बाद इलाके में बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं आतंकियों के मौके से फरार होने के कारण आसपास के क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu & Kashmir, A blast, occurred car, Banihal, Ramban
OUTLOOK 30 March, 2019
Advertisement