Advertisement
18 April 2015

श्रीनगर में हिंसा, गोलीबारी में युवक की मौत

पीटीआई

प्रशासन ने हुर्रियत कांफ्रेंस के नरमपंथी गुट के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक समेत कई अलगाववादी नेताओं को एहतियातन नजरबंद कर दिया है। बहरहाल, मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में नरबल क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के दौरान सीआरपीएफ की गोलीबारी में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां एक युवक सुहैल अहमद सोफी की मौत हो गई।

पुलिस ने घायलों की स्थिति का ब्यौरा नहीं देते हुए बताया कि अन्य युवकों का उपचार हो रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि इस घटना की प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिला है कि सुरक्षा बलों ने घटना के दौरान मानक परिचालन प्रक्रिया  का पालन नहीं किया। हालांकि इसकी वास्तविक प्रकृति का पता नहीं चला है। मागम थाने में आरपीसी की धारा 302 समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। त्राल में युवकों की मौत के मुद्दे पर घाटी के कुछ अन्य हिस्सों में आज सुबह ताजा विरोध प्रदर्शन के बीच मीरवाइज एवं कुछ अन्य अलगावादी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है। प्रशासन ने अलगावादी नेताओं को नजरबंद करने को कानून एवं व्यवस्था बनाने रखने की कवायद बताया है। हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के सैयद अली शाह गिलानी गुरूवार की रात से ही नजरबंद हैं। बहरहाल, हुर्रियत के कट्टरपंथी गुट की ओर से बुलाये गए बंद को घाटी में मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है और कुछ स्थानों पर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प देखने को मिली। कुछ स्थानों पर यातायात को बाधित करने के लिए टायरों को जलाया गया। श्रीनगर के लाल चौक और इसके आसपास दुकानें, कारोबारी प्रतिष्ठान, शैक्षणिक संस्थान, पेट्रोल पंप बंद रहे जबकि सिविल लाइन क्षेत्र एवं मुख्य शहर अधिकांश तौर पर खुले रहे। सूत्रों ने बताया कि निजी वाहन, कैब, आटो रिक्शा सड़कों पर सामान्य रूप से चले।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: श्री नगर, हिंसा, गोलीबारी, मौत, सीआरपीएफ, बडगाम, प्रदर्शन, मीरवाइज उमर
OUTLOOK 18 April, 2015
Advertisement