Advertisement
31 August 2022

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, सोपोर के बोमई में एक आतंकी ढेर, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों का आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। आज यानी बुधवार को सोपोर के बोमई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर की पुलिस के मुताबिक, एक से दो आतंकी अब भी घिरे हैं। मुठभेड़ जारी है।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि सोपोर के बोमई इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं।

इससे पहले मंगलवार को सुरक्षाबलों ने शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया था। मारे गए तीन आतंकवादियों की पहचान लश्कर-ए-तैयबा के दानिश खुर्शीद भट, तनवीर वानी और तौसीफ भट के रूप में हुई थी। वे आतंकवाद के कई मामलों में शामिल थे। मारा गया आतंकवादी दानिश भट्ट आतंकवादियों की भर्ती प्रक्रिया में शामिल था।

Advertisement

कश्मीर जोन के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने कहा कि पिछले 2.5 साल में सिर्फ शोपियां में 150 आतंकियों को मार गिराया है और अब काफी कम आतंकी बचे हैं। एक महीने के बाद जब सेबों के पेड़ के पत्ते झड़ेंगे तब विज़िबिलिटी बढ़ जाएगी जिससे एनकाउंटर में आसानी होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu-Kashmir, One terrorist killed, Encounter, Bomai area, Sopore.
OUTLOOK 31 August, 2022
Advertisement