Advertisement
16 September 2018

जम्मू कश्मीर पंचायत चुनाव: कुल 9 चरणों में होगा मतदान, 11 दिसंबर को मतगणना

ANI

जम्मू कश्मीर के मुख्य चुनाव अधिकारी शलीन काबरा ने रविवार कहा है कि राज्य में पंचायती चुनाव 9 चरणों में आयोजित किए जाएंगे। काबरा ने घोषणा करते हुए बताया कि जम्मू कश्मीर में 17 नवंबर से 11 दिसंबर तक पंचायती चुनाव होंगे। काबरा ने कहा कि वोटिंग बैलेट पेपर से ही होंगे। वहीं, जिस दिन चुनाव खत्म होंगे उसी दिन वोटों की गिनती भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि राज्य की मुख्य पार्टियों नेशलन कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने संविधान के अनुच्छेद 35 (ए) का हवाला देते हुए, निकाय चुनावों को बहिष्कार करने का ऐलान किया था।

रविवार को प्रेस कांफ्रेस शलीन काबरा ने कहा कि राज्य में चुनाव में 9 चरणों में कराए जाएंगे। पंचायती चुनाव में वोटिंग 17, 20, 24, 27, 29 नवंबर के अलावा 1, 8 और 11 दिसंबर को होगी। चुनाव के अंतिम चरण 11 दिसंबर को वोटिंग खत्म होने के बाद ही वोट काउंटिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।

वहीं जम्मू कश्मीर के गर्वनर सत्यपाल मलिक ने राजनीतिक दलों से पंचायत चुनाव और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में भाग लने की अपील की है। उन्होंने कहा, मैं उनसे अपील करता हूं कि वे चुनाव में भाग लें। चुनाव ना तो मेरे लिए हैं और ना दिल्ली के लिए चुनाव जम्मू-कश्मीर की जनता के लिए हैं।

Advertisement


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jammu kashmir, panchayat election, 9 stages, 11 december
OUTLOOK 16 September, 2018
Advertisement