Advertisement
17 August 2016

जाट आंदोलनकारियों और सरकार के बीच बातचीत को लेकर टकराव

गूगल

सरकार को यदि बातचीत करनी ही है तो जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक से करे। बिना मलिक की मौजूदगी के आंदोलनकारियों की तरफ से सरकार के साथ बातचीत करने चंडीगढ़ कोई नहीं जाएगा। ऐसे में एक बात साफ है कि आंदोलनकारी जाटों और सरकार के बीच आज प्रस्तावित बातचीत एक दफा फिर से असफल होने की कगार पर है।

 

आरक्षण सहित कई अन्य मांगों के लिए हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाट समाज के लोग 5 जून से धरना लगाए बैठे हैं और सभी जगह आंदोलन शांतिपूर्वक चल रहा है। खास बात यह है कि विभिन्न खापों ने जाट आरक्षण आंदोलन से पूरी तरह किनारा किया हुआ है। इसी कारण आंदोलनकारी इन खाप नेताओं से भी खार खाए बैठे हैं कि बार-बार कहने के बावजूद खापों के नेता जाट समाज के साथ उनकी लड़ाई में साथ देने के लिए आगे नहीं आ रहे तो फिर सरकार से बातचीत करने वे किस अधिकार से चंडीगढ़ जाएंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: रोहतक, हरियाणा, यशपाल मलिक, जाट, धरना, खाप
OUTLOOK 17 August, 2016
Advertisement