22 February 2016
जाट आंदोलनः दिल्ली-सोनीपन हाईवे जाम, आंदोलन जारी
जाट आंदोलनकारियों ने रोहतक पानीपत हाइवे के साथ-साथ दिल्ली चंडीगढ़ एनएच-1 पर लडसोली गांव के पास दोबारा जाम लगा दिया। वही सोनीपत नेशनल हाईवे-1 पर प्रदर्शनकारी और सेना में टकराव भी हुआ है। जहां प्रदर्शनकारियों ने कई बसों और गाड़ियों में आग लगा दी है। सोनीपत जीटी रोड पर कमासपुर गांव में भी आंदोलनकारी डटे हुए है।