Advertisement
19 March 2017

जाट आरक्षण : दिल्‍ली में मेट्रो स्‍टेशन बंद, धारा 144 लागू

google

आंदोलन को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतेज़ाम किए हैं। पूरी दिल्ली में थ्री टियर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फ़ोर्स की 110 कंपनियां दिल्ली के तमाम बॉर्डर्स पर तैनात रहेंगी। ट्रैक्टर-ट्रॉली और आंदोलन से सम्बंधित किसी भी वाहन को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

नई दिल्ली इलाके और पूरे लुटियन जोन में ट्रैफिक रेस्ट्रिक्शन रहेगी। आपातकालीन वाहनों पर कोई पाबन्दी नहीं है। जिन छात्रों का एग्जाम है, उनका आईडी कार्ड देख उनको जाने दिया जाएगा।

सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, पंचकुइया रोड, काली बाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंग मार्ग, चर्च रोड, अशोक रोड, फ़िरोज़ शाह रोड रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, जनपथ, टॉल्सटॉय मार्ग, सफदरजंग रोड, तुगलक रोड, पृथ्वीराज रोड, पंचशील मार्ग, कौटिल्य मार्ग, गोल्फ लिंक रोड और डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन मार्ग आदि बंद रहेंगे।

Advertisement

इसके अलावा नई दिल्ली को कनेक्ट करने वाली तमाम सड़के बंद रहेंगी। वंदेमातरम रोड और रिंग रोड आम ट्राफुसी के लिए खुली रहेंगी।

रविवार की रात 8 बजे से दिल्ली के अंदरूनी मेट्रो स्टेशन भी बंद रहेंगे। दिल्ली के बाहर बंद रहने वाले स्टेशन गुरु द्रोणाचार्य से हुडा सिटी सेंटर लाइन, कौशाम्बी से वैशाली, नॉएडा सेक्टर 15 से नॉएडा सिटी सेंटर, सराय से एस्कॉर्ट मुजेसर, राजीव चौक, पटेल चौक, केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन, लोक कल्याण मार्ग, जनपथ, मंडी हाउस, बाराखंबा मार्ग, आर के आश्रम मार्ग, प्रगति मैदान, खान मार्किट, शिवाजी स्टेडियम स्‍टेशन बंद रहेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जाट आरक्षण, दिल्‍ली, धारा 144, मेट्रो स्‍टेशन, दिल्‍ली, jat reservation, delhi, 144, metro station
OUTLOOK 19 March, 2017
Advertisement