Advertisement
07 March 2018

समाजवादी पार्टी की तरफ से जया बच्चन होंगी राज्यसभा उम्मीदवार

File Photo

समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। यूपी में 23 मार्च को राज्य की 10 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं।

एसपी के पूर्व नेता और कभी बच्चन परिवार के करीबी रहे अमर सिंह ने कहा, 'जया बच्चन समाजवादी पार्टी के लिए वफादार रही हैं। वह नरेश अग्रवाल से बेहतर उम्मीदवार साबित होंगी।'

 

Advertisement


 

 

सपा की तरफ से जया को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही यह साफ हो गया है कि अब पार्टी नेता नरेश अग्रवाल राज्यसभा नहीं जा पाएंगे। पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है। पहले कयास लगाये जा रहे थे कि सपा नरेश अग्रवाल को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करेगी।

जया बच्चन वर्तमान में भी सपा की तरफ से राज्यसभा सांसद हैं। जया बच्चन 2 अप्रैल को रिटायर हो रही हैं। जया के साथ सपा के 5 अन्य सासंद भी रिटायर हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा में कम सांसद होने के कारण पार्टी सिर्फ 1 उम्मीदवार ही राज्यसभा भेज सकती है। इसी वजह से कयास लगाए जा रहे थे कि जया को तृणमूल कांग्रेस भी भेज सकती है हालांकि पार्टी ने इस संभावना को नकार दिया। अब साफ है कि जया बच्चन राज्यसभा की ही उम्मीदवार होंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jaya Bachchan, to be Samajwadi Party candidate, from Rajya Sabha
OUTLOOK 07 March, 2018
Advertisement