शरद यादव की राज्य सभा सदस्यता रद्द करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे जेडीयू सांसद
बिहार में नीतीश कुमार के एनडीए के साथ जाने के बाद से लगातार शरद यादव जेडीयू से नाराज चल रहे हैं। उनेक इस बागी रुख को देखते हुए उन्हें जेडीयू से बाहर निकालने की कवायद शुरू हो चुकी है। एएनआई के मुताबिक, जेडीयू सांसद शरद यादव की राज्यसभा की सदस्यता रद्द करने के लिए जेडीयू के कई सांसद मंगलवार उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात करने वाले हैं।
JDU's RCP Singh and SK Jha meet Vice President Venkaiah Naidu, submit memorandum requesting to cancel Sharad Yadav's Rajya Sabha membership
— ANI (@ANI) September 5, 2017
जेडीयू सांसद आरसीपी सिंह के नेतृत्व में पार्टी सांसद मुलाकात करेंगे। बता दें कि शरद यादव पार्टी से नाराज चल रहे हैं। महागठबंधन टूटने से यादव नीतीश कुमार से नाराज हैं और उन्होंने लालू यादव की पार्टी की रैली में खुलेआम नीतीश कुमार को चुनौती दी थी।
मालूम हो कि अभी हाल ही में आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की 'भाजपा भगाओ रैली' में शरद यादव के शामिल होने को जेडीयू ने पार्टी विरोधी करार दिया। तब जेडीयू ने कहा था 'लालू की रैली में शामिल होकर शरद यादव ने अपनी परेशानियों को बढ़ा दिया है हम इसके संबंध में राज्यसभा अध्यक्ष से बात करेंगे। वह अपनी राज्यसभा की सदस्यता भी खो सकते हैं।'
बता दें कि इससे पहले जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी ने शरद यादव को पत्र लिखा कि अगर आप 27 अगस्त को पटना में होने वाली आरजेडी की रैली में भाग लेते हैं, तो आपको स्वेच्छा से पार्टी (जेडीयू) छोड़ देना चाहिए। अपने पत्र में केसी त्यागी ने पार्टी के खिलाफ की गई शरद यादव की कार्रवाई पर भी सवाल उठाया था।