Advertisement
19 May 2022

पश्चिम बंगाल: झारग्राम 'माओवादियों के पोस्टर' से सनसनी, ममता ने बताया कुछ लोगों की करतूत

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया है कि झारग्राम जिला माओवादियों से मुक्त है, और कुछ लोग उग्रवादियों का जिक्र करते हुए हस्तलिखित पोस्टर लगाकर क्षेत्र में दहशत पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

हाल ही में 'जंगलमहल' में कई जगहों पर माओवादियों के नाम वाले पोस्टर सामने आए थे, जहां कभी वामपंथी चरमपंथी सक्रिय थे। झारग्राम इसी क्षेत्र का हिस्सा है।


"कुछ लोग हाथ से लिखे पोस्टर लगा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि यह माओवादियों द्वारा किया गया था।" बनर्जी ने बुधवार को यहां प्रशासनिक समीक्षा बैठक में यह बात कही।

Advertisement

उन्होंने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर इन पोस्टरों की तस्वीरें पोस्ट कर दहशत पैदा करने की कोशिश की जा रही है। इंटरनेट पर नजर रखें क्योंकि इसमें अच्छे भी हैं और बुरे भी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद पोस्टरों की सत्यता की जांच की और पाया कि स्टिकर में कोई सच्चाई नहीं थी।

बनर्जी ने कहा, "लगातार अभियान चला है और मुझे लगता है कि इसकी जांच होनी चाहिए।"

झारग्राम के पुलिस अधीक्षक अरिजीत सिन्हा ने कहा कि घटना के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और जांच जारी है।

बनर्जी ने मुख्य सचिव एच के द्विवेदी से अपने झारखंड समकक्ष से बात करने और अंतरराज्यीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए रणनीति तैयार करने को भी कहा है।

झारग्राम की सीमा झारखंड से लगती है, और उस राज्य से बंगाल में प्रवेश करने वाले अपराधियों की संख्या में कथित तौर पर वृद्धि हुई है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: West Bengal, Minister Mamata Banerjee, Jhargram district, Maoists
OUTLOOK 19 May, 2022
Advertisement