Advertisement
03 April 2023

चतरा में 25 लाख का इनामी नक्‍सली कमांडर सहित पांच नक्‍सली मारे गये, दो एके47 और एक इंसास बरामद

झारखंड पुलिस को नक्‍सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। सोमवार की सुबह  पलामू जिला से सटे चतरा जिला के लावालौंग के जंगल में सुरक्षा बलों के साथ  मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने  25 लाख का इनामी स्‍पेशल एरिया कमेटी के सदस्य गौतम पासवान, अजीत उरांव उर्फ चार्लिस, सब जोनल कमांडर अमर गंझू, नंदू और संजीत भुइयां को मार गिराया। गौतम और अजीत पर 25- 25 लाख का इनाम घोषित था।

मौके से दो एके 47, एक इंसास और दो रेगुलर राइफल, गोलियां, नक्‍सली साहित्‍य आदि बरामद किया गया है। पुलिस ने सभी नक्‍सलियों का शव बरामद कर लिया है। चतरा एसपी राकेश रंजन भी इलाके में कैंप कर रहे हैं। उन्‍होंने घटना में पांच नक्‍सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि लावालौंग के जंगल में नक्सली कमांडर समेत कई नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में हैं। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बलों को देख नक्‍सलियों की ओर से भी फायरिंग हुई मगर सुरक्षा बलों के आगे वे कमजोर पड़ गये। उनके कुछ साथी भाग निकलने में कामयाब रहे। अभियान में सीआरपीएफ, जैप, इंडिया रिजर्व बटालियन के साथ चतरा और पलामू जिला की पुलिस को लगाया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jharkhand, 5 Maoists, gunned down, encounter, security forces
OUTLOOK 03 April, 2023
Advertisement