Advertisement
10 June 2022

झारखंड: 65 हजार पुलिसकर्मियों को मिलेगा क्षतिपूर्ति अवकाश, सीएम सोरेन ने दी मंजूरी

काम के दबाव में रहने वाले झारखंड के पुलिसकर्मियों के लिए यह राहत देने वाली खबर है। राज्‍य सरकार ने प्रदेश के पुलिसकर्मियों को हर साल 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश देने का निर्णय किया है। मुख्‍यमंत्री हेमन्‍त सोरेन ने इससे संबंधित प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है। जल्‍द ही कैबिनेट की औपचारिक मंजूरी के बाद इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जायेगा। आरक्षी से इंस्‍पेक्‍टर स्‍तर के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

दरअसल यह सुविधा पहले से यहां के पुलिसकर्मियों को मिल रही थी। पिछले साल राज्‍य सरकार ने दिल्‍ली पुलिस की तर्ज पर यहां के पुलिसकर्मियों को साल में एक माह का अतिरिक्‍त वेतन देने का फैसला किया। इससे संबंधित आदेश जारी करने के क्रम में यह 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश के प्रावधान को खत्‍म कर दिया गया था। शर्त लगाई गई कि जो एक माह अतिरिक्‍त वेतन का लाभ लेंगे उन्‍हें क्षतिपूर्ति अवकाश देय नहीं होगा।

दरअसल जब लोग पर्व त्‍योहार में अवकाश मनाते हैं पुलिसकर्मियों पर विधि-व्‍यवस्‍था बनाये रखने का दबाव रहता है। सामान्‍य दिनों में भी ज्‍यादा घंटे काम करने पड़ते हैं। अनेक बार वे सामान्‍य अवकाश का लाभ लेने से भी वंचित रह जाते हैं। इसी को ध्‍यान में रखते हुए यह व्‍यवस्‍था की गई थी।

Advertisement

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष राकेश पांडेय ने सरकार के फैसले पर प्रसन्‍नता जाहिर करते हुए कहा कि दो जुन को मुख्‍यमंत्री से बात हुई थी उन्‍होंने पुलिस के लिए आवश्‍यक सुविधाओं की मंजूरी का वादा किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jharkhand, 65 thousand policemen, compensation leave, CM Hemant Soren, approved
OUTLOOK 10 June, 2022
Advertisement