Advertisement
02 July 2017

झारखंड: भीड़ द्वारा की गई हत्या के मामले में भाजपा नेता गिरफ्तार

FILE PHOTO

झारखंड के रामगढ़ में पिछले दिनों भीड़ के द्वारा एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो और गिरफ्तारियां हुई हैं। अब तक इस मामले में तीन लोग गिरफ्तार हुए हैं। गिरफ़्तार शख्स में एक का नाम नित्यानंद महतो है जिन्हें स्थानीय भाजपा का नेता बताया जा रहा है। नित्यानंद रामगढ़ भाजपा यूनिट के मीडिया प्रभारी भी है।

शनिवार को पुलिस ने नित्यानंद को स्थानीय भाजपा कार्यालय से गिरफ्तार किया। कहा जा रहा है कि 29 जून को हुए भीड़ द्वारा हत्या मामले में यह व्यक्ति भी शामिल था। भीड़ ने मोहम्मद अलीमुद्दीन की यह कहकर हत्या कर दी थी कि  अलीमुद्दीन की वैन में बीफ है।

हत्या के बाद जमकर बवाल

Advertisement

इस हत्या के बाद रामगढ़ में जमकर बवाल हुआ। कई गाड़ियां जलाई गईं। प्रशासन दवारा इसके बाद शहर में धारा 144 लगाई गई।मामले को सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की गई।

पुरानी रंजिश का मामला

बताया जा रहा है कि  आरोपी और अलीमुद्दीन की पहले से एक-दूसरे को जानते थे और यह मामला आपसी रंजिश का है।

9 लोग फरार

अलीमुद्दीन की पत्नी मरीयम खातून ने 12 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया। इसमें से 9 अब भी फरार हैं।

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jharkhand, BJP leader, arrested, connection, murder, Cow
OUTLOOK 02 July, 2017
Advertisement