Advertisement
05 September 2023

झारखंड: डीजीपी ने सभी अदालतों और जजेज कॉलोनियों की सुरक्षा बढ़ाने का दिया निर्देश

रांची। झारखंड के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षकों को राज्य की अदालतों और जजों की आवासीय कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल कर सुरक्षा बढ़ाने, मुकम्मल सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया है। इसी सप्ताह जमशेदपुर के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पेशकार राकेश कुमार पर अदालत में घुसकर चापड़ से हमला किया गया था। झारखंड हाई कोर्ट ने इसे गंभीरता से लिया। मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए डीजीपी और मुख्य सचिव को तलब कर अदालत परिसर और जजों को मुकम्मल सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश दिया था।

इसी आलोक में मंगलवार को झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के एसएसपी, एसपी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में डीजीपी ने सभी जोनल आईजी,  रेंज के डीआईजी से उनके क्षेत्र के अंदर पड़ने वाली अदालतों  और जजेज कॉलोनी की सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की, विमर्श किया। निर्देश दिया कि इन इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर कोई कमी है, तो उसे तुरंत दूर करें। बैठक के दौरान डीजीपी ने कोर्ट परिसरों, जज और उनके आवासीय कॉलोनियों में पोस्टेड पदाधिकारियों और सुरक्षा बलों की वरीय पुलिस पदाधिकारी द्वारा लगातार औचक निरीक्षण करने पर जोर दिया।  वहां तैनात पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण, ड्यूटी से पूर्व ब्रीफिंग और लगातार मॉनिटरिंग का आदेश दिया।

बैठक के दौरान डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए मोर्चा, चारदीवारी, फेन्सिंग वायर और सीसीटीवी कैमरा लगाने और अन्य व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश दिया।  उन्होंने जिले के एसपी, एसएसपी से कोर्ट परिसर की सुरक्षा को लेकर की गयी कार्रवाई की जानकारी ली। साथ ही कमियों को जल्द दूर करने का निर्देश दिया। मौके पर उन्होंने कोर्ट परिसर और जजों की आवासीय कॉलोनी की सुरक्षा को लेकर रेंज के डीआईजी और एसपी को अपने स्तर से मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 05 September, 2023
Advertisement