बेटा के जिंदा रहते ही श्राद्ध में जुटा पिता, जानिए- बेटे के किस गुनाह से ऐसा हुआ
बेटे के बेकाबू इश्क के सामने पिता का गुस्सा भी बेकाबू हो गया। बेटे ने अपनी मर्जी से शादी कर ली तो पिता सिर मुड़ाकर बेटे का श्राद्ध करने में जुट गये। इतना ही नहीं उसे अपनी संपत्ति से भी बेदखल कर दिया। पिछले महीने चतरा जिला के टंडवा से भी इसी तरह का मामला सामने आया था। जब बेटी ने अपनी चचेरे भाई से ही शादी कर ली तो परिजनों को उसका पुतला जला अंतिम संस्कार कर दिया था।
ताजा मामला बोकारो जिला के बेरमो का है। रामनगर के रजनीश ने अपनी मर्जी से मंगलवार को करीब के ही करगली बाजार के दिलीप शर्मा की बेटी शिल्पी से घर वालों की मर्जी के खिलाफ मंदिर में शादी कर ली। पिता शशिभूषण शर्मा को यह नागवार गुजरा।
समझाने के बावजूद रजनीश के नहीं मानने से नाराज पिता ने छोटे बेटे के साथ खुद का मुंडन कराया और उसके श्राद्ध कर्म की तैयारी में जुट गये। इतना ही नहीं उससे कोई संबंध न रखने की घोषणा कर दी। समाज के लोगों को बुलाया और बेटे को घर, पैतृक संपत्ति से बेदखल करने का प्रस्ताव तैयार किया कि रजनीश की इसमें कोई दावेदारी नहीं होगी। बेकाबू इश्क में डूबे बेटे ने भी करार पर हस्ताक्षर कर दिया।