Advertisement
19 August 2021

झारखंड: कलयुगी बेटे ने महज 2600 रुपये के लिए पिता की ले ली जान, कुल्‍हाड़ी से हमलाकर मार डाला

प्रतिकात्मक तस्वीर

जिस बाप ने बड़े लाड़-प्‍यार से पाला था उसी कलयुगी बेटे ने महज 2600 रुपये के लिए अपने बाप की क्रूर तरीके से हत्‍या कर दी। घटना गुमला जिले के गुमला थाना के गिंडरा गांव की है। बहुरा उरांव गरीबी में रिक्‍शा चलाकर अपना घर चलाता था। उसी से अपने बच्‍चों का लालन-पालन करता था। कुछ जरूरत पड़ी तो पांच डिसमिल जमीन के टुकड़े को बेच दिया। कुछ पैसे खरीदार के पास बकाया थे।

पिछले सप्‍ताह खरीदार ने बकाया 5200 रुपये बहुरा को दे दिये। बहुरा ने उसमें से आधी राशि 2600 रुपये अपने बेटे महादेव को दे दी और आधी राशि घरेलू काम के लिए रख लिये। महादेव पूरी राशि मांग रहा था। इनकार करने पर नाराज महादेव ने नशे की हालत में कुल्‍हाड़ी से पिता की गर्दन काट डाली। जिससे घटनास्‍थल पर ही उसकी मौत हो गई।

बाद में होश आया तो हत्‍या से इनकार करते हुए कहा कि उसने कुल्‍हाड़ी से हमला नहीं किया सिर्फ धक्‍का, मुक्‍की हुई थी। जिस समय यह घटना घटी बहुरा की पत्‍नी घर से बाहर शौच के लिए गई हुई थी। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हत्‍यारोपी बेटे महादेव को गिरफ्तार कर लिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jharkhand, Kalyugi son, killed, his father, attacking, an axe, Rs 2600
OUTLOOK 19 August, 2021
Advertisement