Advertisement
18 February 2021

झारखंड : हर थाने में ऑक्‍सीजन सिलेंडर, स्‍ट्रेचर और फर्स्‍ट एड की होगी व्‍यवस्‍था, सोरेन सरकार का फैसला

File Photo

झारखण्‍ड के हर थाना में ऑक्‍सीजन सिलेंडर, स्‍ट्रेचर और फर्स्‍ट एड की व्‍यवस्‍था होगी। सड़क हादसों में अधिसंख्‍य मौतें खून के बह जाने और तत्‍काल चिकित्‍सा न होने की वजह से होती है। इसे समझते हुए मुख्‍यमंत्री हेमन्‍त सोरेन ने ऑक्‍सीजन सिलेंडर, दो स्‍ट्रेचर और फर्स्‍ट एड की व्‍यवस्‍था करने का निर्देश दिया है।

राज्‍य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि जल्‍द से जल्‍द इनकी व्‍यवस्‍था करें। घायलों को उठाने में स्‍ट्रेचर से मदद मिलेगी तो निर्बाध सांस लेने में ऑक्‍सीजन सिलेंडर से राहत मिलेगी। फर्स्‍ट एड से प्राथमिक उपचार हो सकेगा। इससे सड़क दुर्घटना के शिकार अनेक लोगों की जान बचाई जा सकेगी। शहरी इलाकों में सड़क के बीच पोल या डिवाइडर में लगे होर्डिंग को हादसों की वजह मानते हुए इन्‍हें हटाने का निर्देश दिया।

लोगों को यातायात कानून की जानकारी हो सके, प्रशिक्षण मिल सके इसके लिए जल्‍द ही ट्रैफिक पार्क के निर्माण का भी मुख्‍यमंत्री ने निर्देश दिया। कहा कि हाइवे पर लगने वाले साइन बोर्ड में स्‍थानीय भाषा का भी इस्‍तेमाल करें इससे राहगीरों को समझने में परेशानी नहीं होगी। बैठक में परिवहन मंत्री, मुख्‍य सचिव के साथ दूसरे वरीय अधिकारी मौजूद थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Jharkhand, Oxygen Cylinders, Every Police Station, Hemant Soren
OUTLOOK 18 February, 2021
Advertisement