Advertisement
17 August 2021

जम्मू-कश्मीरः पुलिस ने मुहर्रम के जुलूस को कवर करने वाले पत्रकारों की पिटाई की, राजनीतिज्ञों ने की निंदा

FILE PHOTO

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को श्रीनगर के बीचों-बीच जहांगीर चौक पर पत्रकारों की पिटाई कर दी और उन्हें शिया मुसलमानों द्वारा निकाले जाने वाले मुहर्रम के वार्षिक जुलूस को कवर करने से रोक दिया। पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों पर गाली गलौज करने और मारपीट करने का आरोप लगाया। राजनीतिकों ने इस पिटाई पर निंदा करते हुए कहा है कि वे लोग अपना काम कर रहे हैं।

वीडियो में एक पुलिस अधिकारी को पत्रकारों और अन्य पुलिसकर्मियों पर हमले का नेतृत्व करते हुए दिखाया गया है, जो प्रभारी के पीछे लाठी और असॉल्ट राइफल ले जा रहे थे। फोटो जर्नलिस्ट का कहना है कि पुलिस ने उन्हें बिना वजह पीटा। पुलिस ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।

सज्जाद गनी लोन के पीपुल्स कॉन्फ्रेंस ने ट्वीट किया कर कहा, 'पत्रकारों की बेरहमी से पिटाई बेहद निंदनीय है। हम मीडिया बिरादरी पर बिना किसी जवाबदेही के बल प्रयोग के ऐसे बार-बार किए गए कृत्यों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं। हैरानी की बात है कि कानून के समर्थक कानून के संस्थापक सिद्धांतों को ध्वस्त करने के लिए बाहर हैं। ”

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस कर्मियों को श्रीनगर में पत्रकारों को बेरहमी से पीटते हुए देखना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। ये लोग तो बस अपना काम कर रहे थे - खबर छाप रहे थे। वे खबर नहीं बनाते हैं और वे कहानी बनाने के लिए घटनाओं को इंजीनियर नहीं करते हैं। मुझे उम्मीद है कि @OfficeOfLGJandK यह सुनिश्चित करेगा कि कोई दोहराव न हो। ”

एक पत्रकार के यह कहने के बाद कि पुलिस ने उनके कैमरे का लेंस तोड़ा है, उमर अब्दुल्ला ने लिखा, “वह एक स्वतंत्र फोटो-पत्रकार हैं। उनका कैमरा ही उनकी आजीविका है। सज्जाद को काम के दौरान हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन जिम्मेदार है।

श्रीनगर में पत्रकारों की पिटाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी प्रतिक्रिया दी। ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "मीडिया अफगानिस्तान में मानव त्रासदी और सामने आने वाले संकट पर बहस करने में घंटों बिता रही है, लेकिन क्या वे कश्मीर में अपने समुदाय के लिए बोलेंगे जिन्हें आज सुरक्षा बलों ने अपना काम करने के लिए पीटा था? पुलिस ने आरोपों का जवाब नहीं दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: JK, Cops, Thrash, Journos, Muharram, Politicians, Slam
OUTLOOK 17 August, 2021
Advertisement