Advertisement
15 March 2017

जेएनयू छात्र की मौतः आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज

google

मुथु कृष्णन ने मुनिरका स्थित अपने दक्षिण कोरियाई दोस्त के घर 13 मार्च को कथित तौर पर कंबल का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली थी। उसने अपने फेसबुक पेज पर अपना नाम कृष रजिनी लिख रखा था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने आत्महत्या के लिए उकसाने तथा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार रोकथाम कानून से संबद्ध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया गया है।

छात्र के पिता ने कहा था कि उनका पुत्रा आत्महत्या नहीं कर सकता और मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। उन्होंने अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कानून के तहत प्राथमिकी दर्ज किए जाने की भी मांग की थी। मुथु कृष्णन जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एमफिल का छात्र था और वह रोहित वेमुला आत्महत्या मामले से संबंधित आंदोलन से जुड़ा था। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जेएनयू, छात्र, आत्महत्या, केस, मुथु कृष्णन
OUTLOOK 15 March, 2017
Advertisement