Advertisement
09 July 2016

भाजपा नेता के बोल : लोग मरते हैं तो मरने दो, मुझे अखबार की कटिंग दे देना

google

भंसाली अपने क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग पर एक नागरिक से फोन पर यह कहते सुने गए कि लोग मरते हैं तो मरने दो, मुझे बाद में अखबार की कटिंग दे देना। नागरिक निर्मल चौधरी ने भंसाली को फोन किया और कहा कि उनके क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने की जरूरत है, क्योंकि रोज दुर्घटनाएं हो रही है। नागरिकों को ब्रेकर नहीं होने से परेशानी हो रही है। इस पर भंसाली ने कहा कि वे अधिकारियों को कह चुके हैं, लेकिन बारिश के कारण काम अटक गया। इस पर चौधरी ने कहा कि साहब काम जल्दी कराओ, लोग रोज मर रहे हैं। इस पर भंसाली ने कहा, 'मैंने अधिकारियों को कह दिया है, वे मेरे कहने में नहीं हैं। लोग मरते हैं तो मरने दो। मुझे अखबार की कटिंग दे देना।'

मीडिया के अनुसार, विधायक के इस गैर जिम्‍मेदाराना व्‍यवहार पर चौधरी ने कहा कि आप ऐसी बातें कह रहे हो, आपको इस्तीफा दे देना चाहिए या हमारे साथ यहां आ कर धरने पर बैठना चाहिए। विधायक ने कहा, 'मैं इस्तीफा क्यों दूं। मैं अधिकारियों से कह सकता था, जो मैंने कह दिया। एजेंसी 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जोधपुुर, विधायक, राजस्‍थान, कैलाश भंसाली, स्‍पीड ब्रेकर, धरना, अखबार, jodhpur, bjp mla, rajasthan, kailash bhansali, speed breaker
OUTLOOK 09 July, 2016
Advertisement