Advertisement
06 October 2020

एलओसी पर गोलाबारी में मारे गए जूनियर कमीशंड ऑफिसर: आर्मी

पीटीआइ

पाकिस्तान की सेना ने सोमवार को एक बार फिर लाइन आफ कंट्रोल (एलओसी) पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, पाकिस्तान की गोलीबारी में भारतीय सेना का एक अफसर शहीद हो गया है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह संघर्षविराम समझौते का उल्लंघन करते हुए भारी गोलाबारी की थी।

आर्मी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई कि लाइन आफ कंट्रोल (एलओसी) पर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर के उल्लंघन के दौरान जवाबी कार्रवाई में सूबेदार सुखदेव सिंह (जेसीओ) गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

इससे पहले 1 अक्टूबर को उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के दौरान भारतीय सेना के दो जवान मारे गए थे। उसी दिन जम्मू के पुंछ सेक्टर में एक तीसरे सैनिक की मौत हो गई थी। 5 सितंबर को राजौरी जिले के सुंदरबनी सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी और गोलाबारी की घटनाओं में एक सैनिक की मौत हो गई और एक अधिकारी सहित दो अन्य घायल हो गए। 2 सितंबर को राजौरी जिले के केरी सेक्टर में एक जेसीओ की हत्या कर दी गई थी।

Advertisement

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर के कंदजल इलाके में सोमवार दोपहर को आतंकवादियों द्वारा किए गए सुरक्षाबलों पर हमले में दो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एलओसी, गोलाबारी, जूनियर कमीशंड ऑफिसर, मौत, आर्मी, Junior Commissioned Officer, Killed, Shelling, Along LoC, Army
OUTLOOK 06 October, 2020
Advertisement