Advertisement
06 September 2016

अरूणाचल प्रदेश के राज्यपाल को किया जा सकता है बर्खास्त

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई अरूणाचल प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र के बाद की जा सकती है। दो दिन के इस सत्र में विधानसभा वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर मुहर लगा सकती है। उन्होंने कहा, सत्र के पूरा होने तक राज्यपाल का कुछ नहीं होगा। उसके बाद कुछ हो सकता है।

पिछले साल अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार की बर्खास्तगी को लेकर राज्यपाल राजखोवा की उच्च न्यायालय द्वारा कड़ी निंदा किये के जाने के बाद केंद्र ने उनसे त्यागपत्र देने को कहा था। राज्यपाल ने कल गुवाहाटी के एक टीवी चैनल से कहा, मैं चाहता हूं कि राष्टपति मुझे बर्खास्त करें। मैं इस्तीफा नहीं दूंगा। राष्ट्रपति को अपनी नाखुशी प्रकट करने दीजिए। सरकार को संविधान के अनुच्छेद 156 के प्रावधानों का इस्तेमाल करने दीजिए। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा अरूणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बहाल किये जाने और उनकी निंदा किये जाने के कई हफ्ते बाद उन्हें स्वास्थ्य के आधार पर इस्तीफा देने को कहा गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अरुणाचल प्रदेश, राज्यपाल, ज्योति प्रसाद राजखोवा, कांग्रेस, राष्ट्रपति
OUTLOOK 06 September, 2016
Advertisement