Advertisement
05 August 2015

मध्‍य प्रदेश में दोहरा ट्रेन हादसा, 29 लोगों की मौत

AP PHOTO/ AIJAZ RAHI

हरदा। मध्‍य प्रदेश में हरदा के नजदीक हुए भीषण रेल हादसे में मरने वालों की तादाद 29 तक पहुंच गई है। बीती देर रात माचक नदी को पार करते समय कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और जनता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए थे। मध्यप्रदेश सरकार के प्रवक्ता अनुपम राजन ने बताया, अब तक 29 यात्रियों के शव दुर्घटनास्थल से निकाले जा चुके हैं, जिनमें 13 पुरूष, 11 महिलाएं और पांच बच्चे हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

 

पश्चिम मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी पीयूष माथुर के अनुसार, कल रात 11 बजे मुंबई से वाराणसी जा रही कामायनी एक्सप्रेस के सात डिब्बे और मुंबई-जबलपुर जनता एक्सप्रेस के तीन डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। दोनों ट्रेन तकरीबन एक ही समय पर और एक ही जगह पटरी से उतरीं। माना जा रहा है कि अचानक आए पानी के तेज बहाव के कारण रेलवे ट्रैक धंस गया, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। माथुर ने बताया कि पटरी के नीचे की सामग्री बह जाने से यह हादसा हुआ है। घटनास्थल पर दुर्घटना राहत ट्रेन पहुंच गई है और बहुत से यात्रियों को पास के हरदा स्टेशन लाया गया है।  

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में दोहरी रेल दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए कहा है कि अधिकारी राहत एवं बचाव कार्य के लिए हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। 

 

हादसे की जांच के आदेश 

रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि रेलवे सुरक्षा- मध्य जोन के आयुक्त इन दुर्घटनाओं की जांच करेंगे। प्रथम दृष्टया यह मामला अचानक आई बाढ़ के कारण ट्रेनों के पटरी से उतर जाने का लगता है लेकिन असल वजह की पुष्टि जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद ही की जा सकेगी। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना से ठीक आठ मिनट पहले ही दो ट्रेनों ने इस खंड को पार किया था और इन ट्रेनों के चालकों को कोई समस्या दिखाई नहीं दी थी। 

मंडल वाणिज्य रेल प्रबंधक ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि तलाश एवं बचाव अभियान तेज कर दिया गया है। रेल मंत्रालय ने मृतकों के परिजनों को दो- दो लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50 -50 हजार रुपये और मामूली रूप से घायलों को 25 - 25 हजार रुपये मुआवजा दिए जाने की घोषणा की है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि यात्रियों को बचाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं और शीर्ष अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। 

 

 

मध्य रेलवे के चार हेल्पलाइन नंबर, कई गाड़‍ियों के रूट बदले 

 

मध्य रेलवे ने यात्रियों को राहत प्रदान करने के लिए चार हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए हैं। ये हेल्पलाइन नंबर हैं- छत्रापति शिवाजी टर्मिनस-022-22694040, एलटीटी- 022-25280005, ठाणे-022-25334840 और कल्याण-0251-2311499। इस भीषण हादसे की वजह से कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। 

 

मध्य रेलवे के बयान के अनुसार कोल्हापुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस को वाया भुसावल-सूरत कर दिया गया है। भुोलम एक्सप्रेस, पंजाब मेल, कुशीनगर एक्सप्रेस, अमृतसर एक्सप्रेस को वाया जलगांव और भोपाल, मंगला एक्सप्रेस को वाया भुसावल-सूरत-बैरागढ़-निशातपुरा कर दिया गया है। सीएसटी-हावड़ा मेल को वाया इलाहाबाद कर दिया गया है। राजेंद्रनगर एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस, 11078 भुोलम एक्सप्रेस, गोरखपुर-सीएसटी एक्सप्रेस का मार्ग भी परिवर्तित कर दिया गया है।

 

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मध्‍य प्रदेश, रेल हादसा, कामायनी एक्‍सप्रेस, जनता एक्‍सप्रेस, हरदा
OUTLOOK 05 August, 2015
Advertisement