Advertisement
04 May 2018

घंटों इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची एम्बुलेंस, पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा पति

ANI

यूपी में स्वास्थ्य सुविधाओं की अनिय‌मितताओं को लेकर एक और मामला आज सामने आया है, जहां योगी सरकार के एक फोन कॉल पर घर के दरवाजे पर 108 एम्बुलेंस पहुंचने का दावा फेल साबित होता दिखा। मामला कन्नौज का है, जहां एक शख्स ने बीमार पत्नी के इलाज के लिए एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन कई घंटों के इंतजार के बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची।

नौ किलोमीटर दूर पत्नी को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा पति

एक युवक एंबुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने पर पत्नी की हालत खराब होता देख्‍ा मजबूरी में उसे ठेले पर पत्नी को लिटाकर 9 किलोमीटर का सफर पूरा करते हुए इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा।

Advertisement

कई घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई: परिजन

न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, मरीज के परिजनों ने बताया कि महिला की तबीयत बिगड़ी तो उसके पति ने एम्बुलेंस के लिए फोन किया, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई। आखिरी बार जब उसने 108 एम्बुलेंस के लिए फोन किया, तो एक एंबुलेंस ड्राइवर ने उसे मरीज को मकरंद नगर तक लाने की बात कही।


 

मरीज के परिजनों ने बताया कि उनके घर से अस्पताल करीब 9 किलोमीटर दूर है। मरीज को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए घर में कोई साधन नहीं था। इसलिए 108 एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन एम्बुलेंस नहीं आई।

मामले की जांचकर कार्रवाई की जाएगी-अधिकारी

जानकारी के मुताबिक, मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने एबुलेंस के मना करने की बात को स्वीकारा। उन्होंने कहा कि ये लापरवाही का मामला है और ऐसा करना गलत है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Kannauj, Man carried, wife in a 'thela', hospital 9 km away, ambulance allegedly, refused to come
OUTLOOK 04 May, 2018
Advertisement