19 September 2017
		
	
		उत्तर प्रदेश: देखिए, किस तरह नशे की हालत में स्कूल पहुंचा शिक्षक
ANI
			उत्तर प्रदेश के एक शिक्षक का शर्मनाक वीडियो सामने आया है। स्कूल को ज्ञान का मंदिर कहा जाता है और शिक्षक को ज्ञान देने वाला गुरू, लेकिन सूबे के कानपुर जिले में बेहद हैरान करने वाला वाकया हुआ है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिल्हौर के निवादा गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय में वहां के हेडमास्टर को नशे की हालत में पाया गया। देखिए वीडियो-
#WATCH Kanpur: Head teacher at Govt primary school in Bilhaur's Nivada village comes to school in inebriated condition. pic.twitter.com/BvZSpZ6Q7y
— ANI UP (@ANINewsUP) 19 September 2017