कानपुर के एसपी सुरेंद्र कुमार दास ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर
कानपुर में तैनात आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। उनको गंभीर हालत में शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हांलाकि पुलिस अधिकारी अभी इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि जहर खाने का मामला बड़े अधिकारी से जुड़ा होने के कारण नीचे के अधिकारी कुछ भी बोलना नहीं चाहते। इस बारे में बात करने की कोशिश की गई लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो सका।
रिजेंसी अस्पताल में भर्ती, हालत बेहद गंभीर
आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास इस वक्त कानपुर में एसपी पूर्वी के पद पर तैनात थे। कुछ समय पूर्व ही उनकी तैनाती हुई थी। घटना से पूरे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि आईपीएस सुरेंद्र कुमार दास का इलाज चल रहा है। उधर, उनको देखने अभी कुछ देर पहले रिजेंसी अस्पताल में एसपी सिटी और आयुक्त कानपुर भी पहुंचे हैं। उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
बीते महीने सुरेंद्र दास का ट्रांसफर कानपुर में हुआ था
गौरतलब है कि एसपी सुरेंद्र दास बलिया के रहने वाले हैं और इनकी पत्नी रवीना जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर से एमडी कर रही हैं। सुरेंद्र दास का परिवार फिलहाल लखनऊ में शिफ्ट है। बीते महीने ही उनका ट्रांसफर कानपुर में हुआ था। पत्नी साथ में रहती हैं। सुरेंद्र दास वर्ष 2014 के आईपीएस अधिकारी हैं। कानपुर के प्रभारी एसएसपी ने इस बात जानकारी दी।