10 June 2015
कपिल मिश्रा दिल्ली के नए कानून मंत्री
कपिल मिश्रा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं और दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष भी हैं। मिश्रा पर्यटन मंत्रालय का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। सामाजिक कार्यकर्ता और सार्वजनिक नीतियों के प्रचारक मिश्रा ग्रीनपीस और एमनेस्टी इंटरनेशनल जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के साथ भी जुड़े रह चुके हैं। दिल्ली चुनाव के दौरान करावल नगर में उनका समस्त चुनाव प्रचार अभियान क्षेत्र में सीवर और साफ-सफाई के अभाव के मुद्दों पर ही केंद्रित था।