Advertisement
16 December 2017

सनी लियोनी के New Year परफॉर्मेंस पर कर्नाटक सरकार ने लगाई रोक, जानें पूरा मामला

File Photo

कर्नाटक सरकार ने शुक्रवार को फैसला किया है कि बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी को यहां और राज्य में कहीं भी नए साल की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। कुछ कन्नड़ संगठनों के विरोध के कारण यह फैसला लिया गया है।

राज्य सरकार ने यह फैसला तब लिया जब कर्नाटक रक्षा वेदिके और कुछ अन्य संगठन 31 दिसंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सनी लियोनी को आमंत्रित करना शहर की संस्कृति पर हमला होगा।

गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से कर्नाटक रक्षा वेदिके (केआरवी) के सदस्य शहर में प्रदर्शन कर रहे हैं, रैलियां निकाल रहे हैं और सनी लियोनी के पुतले फूंक रहे हैं। कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंग रेड्डी ने बताया, 'मैंने अधिकारियों को ऐसे कार्यक्रम की इजाजत नहीं देने का निर्देश दिया है। सनी लियोनी को यहां मत लाइए।'

Advertisement

गृहमंत्री ने यह भी कहा कि आयोजकों को कन्नड़ संस्कृति और साहित्य से जुड़े कार्यक्रम आयोजित करने दीजिए, जो हमारी धरोहर हैं। केआरवी पदाधिकारी हरीश ने सरकार के फैसले का स्वागत किया और कहा, 'यह हमारे लिए एक जीत है। सरकार ने कार्यक्रम रद्द कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karnatak gov, decides, not to permit, Sunny Leone, New Year, eve event
OUTLOOK 16 December, 2017
Advertisement