Advertisement
07 July 2023

कर्नाटक: कांग्रेस सरकार का पहला बजट पेश करेंगे सीएम सिद्धारमैया, पांच गारंटी पर सभी की नज़रें

ट्विटर/एएनआई

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आज दोपहर 12 बजे राज्य का बजट पेश करेंगे। बता दें कि विगत माह मई में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के बाद यह कांग्रेस सरकार का पहला बजट होगा। बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री बेंगलुरु में स्थित विधान सभा सदन पहुंच गए हैं।

कर्नाटक के मंत्री एचके पाटिल ने कहा, "जनता को हम पर पूरा विश्वास है और हमसे उम्मीदें हैं। कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक और देश में यह साख बनाई है। मुझे विश्वास है कि हम उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। जनता बजट की सराहना करेगी।" राज्य के मंत्री केजे जॉर्ज कहते हैं, "हमने जनता से किए गए सभी वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है। सभी पांच गारंटी लागू की जाएंगी। इस बजट की सबसे बड़ी उम्मीद - सभी पांच गारंटी - लागू की जाएंगी।"

गौरतलब है कि यह बजट, बतौर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का सातवां बजट होगा। इससे पहले, वह कर्नाटक के मुखिया के रूप में 2013 से 2018 तक छह बार बजट पेश कर चुके हैं। सीएम सिद्धारमैया ने पूर्व में घोषणा की थी कि कांग्रेस की सभी पांच गारंटी इसी वित्तीय वर्ष में पूरी की जाएंगी। इन्हें पूरा करने में प्रति वर्ष करीब 50, 000 करोड़ रुपए का खर्चा होगा।

Advertisement

सिद्धारमैया ने इस महीने से पहले कहा था, "हमारे मध्य लंबी चर्चा हुई। ये (पांच गारंटी) चालू वित्तीय वर्ष में लागू की जाएंगी।" बता दें कि पांच 'मुख्य' गारंटी, जिसे कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता में आने के बाद पूरा करने का वादा किया था, में सभी घरों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली (गृह ज्योति) शामिल है।

साथ ही प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया (गृह लक्ष्मी) को 2,000 रुपये मासिक सहायता; बीपीएल परिवार के प्रत्येक सदस्य को 10 किलो चावल मुफ्त (अन्न भाग्य); बेरोजगार स्नातक युवाओं के लिए हर महीने 3,000 रुपये और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों (दोनों 18-25 आयु वर्ग में) के लिए 1,500 रुपये दो साल के लिए (युवा निधि) और सार्वजनिक परिवहन बसों (उचिता प्रयाना) में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की गारंटी का वादा कांग्रेस ने किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Karnataka, Siddaramaiah, State Budget
OUTLOOK 07 July, 2023
Advertisement